Duration 19:10

Monetary Policy Committee (MPC) May 2020 | | Repo Rate & Reverse Repo Rate 2020 | | मौद्रिक नीति समिति

958 watched
0
43
Published 16 Jun 2020

Monetary Policy Committee MPC May 2020 Repo Rate Reverse Repo Rate Bank Rate MSF in May 2020 latest updates मौद्रिक नीति समिति (MPC) का संकल्प 20 से 22 मई 2020 1. नीतिगत रेपो दर में कमी चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के तहत नीतिगत रेपो दर को 4.40 प्रतिशत से 40 आधार अंक कम करके 4.0 प्रतिशत 2. रिवर्स रेपो दर में कमी LAF के तहत रिवर्स रेपो दर 3.75 % से घटकर 3.35 % 3. सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक दर 4.65 प्रतिशत से घटकर 4.25 प्रतिशत डॉ पामी दुआ, डॉ. रविन्द्र एच.ढोलाकिया, डॉ जनक राज, डॉ माइकल देबब्रत पात्र और श्री शक्तिकांत दास ने नीतिगत रेपो दर में 40 BPS की कमी के लिए मतदान किया, जबकि डॉ चेतन घाटे ने 25 BPS की कमी के लिए मतदान किया 1.यह सुनिश्चित करते हुए कि मुद्रास्फीति लक्ष्य के भीतर बनी रहे, MPC ने विकास को पुनर्जीवित करने और अर्थव्यवस्था पर COVID -19 के प्रभाव को कम करने के लिए जब तक आवश्यक हो निभावकारी रुख बनाए रखने का निर्णय लिया। ये निर्णय वृद्धि को सहारा प्रदान करते हुए उपभोक्ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्‍फीति के 4 प्रतिशत के मध्‍यावधिक लक्ष्‍य को +/-2 प्रतिशत के दायरे में हासिल करने के उद्देश्‍य से भी है।

Category

Show more

Comments - 6